राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन मुस्तैद

चित्तौड़गढ़ के कपासन में कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. डीएसपी और थानाधिकारी जाप्ते के साथ नगर का दौरा कर लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रहे हैं.

Protection from Corona, चित्तौड़गढ़ न्यूज
कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन मुस्तैद

By

Published : Mar 24, 2020, 7:40 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस व प्रशासन मुस्तैदी से कार्य में जुटा हुआ है. वहीं लोगो को घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिये पुलिस कस्बे के सभी गली मोहल्लो में पैदल व बाइक पर गश्त कर रही है.

कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन मुस्तैद

साथ ही बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. लॉकडाउन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के लिये डीएसपी दलपत सिंह भाटी और थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत मय जाप्ता नगर का दौरा किया. इस दौरान घरों के बाहर बैठे लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी.

पुलिस अधिकारियों ने पुराना बस स्टैण्ड, आगरिया चौक, श्रीराम मार्केट, सब्जीमंडी में लोगों को रोक रोक कर बाहर आने का कारण पूछा. साथ ही सब्जी के ठेले वालों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में वो गली-मोहल्लों में जा कर सब्जी व फल बेंचें, ताकि भीड़ एक जगह इक्कठी नहीं हो.

पढ़ें-कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जोधपुर IIT ने बनाया खुद का सैनिटाइजर

गश्त के दौरान थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने अपने पुलिस जवानों के हाथों में सेनेटाइजर लगा कर उनका संक्रमण से बचाव किया. साथ ही कहा कि आपको भी संक्रमण से बचने की आवश्यकता है. संक्रमण से बचाव व धारा 144 की अक्षरसः पालना करने के लिये कपासन कस्बे में पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात है.

आम जनता को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिये पूरे नगर में फायर ब्रिगेड के जरिए सोडियम होइपोक्लोराइड का छिड़काव किया. नगर पालिका के कार्मिकों द्वारा नगर के प्रत्येक गली-मोहल्ले में सोडियम हाइपोक्लोराइड को अग्निषमक में भर कर पूरे कस्बे में स्प्रे किया गया. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी पंचायत प्रशासन द्वारा विषाणु नाशकों का स्प्रे करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details