राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एडीजी श्रीनिवासन राव जंगा चितौड़गढ़ दौरे पर, अधिकारी संग की समीक्षा बैठक...कहा- जहां ज्यादा कोरोना संक्रमण, वहां विशेष सतर्कता - Corona prevention work in Chittorgarh

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्म्ड बटालियन राजस्थान एवं प्रभारी एडीजी उदयपुर रेंज श्रीनिवासन राव जंगा चितौड़गढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होने अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक (Corona review meeting In Chittorgarh) की. उन्होंने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की.

Corona review meeting In Chittorgarh
एडीजी श्रीनिवासन राव जंगा चितौड़गढ़ दौरे पर

By

Published : Jan 18, 2022, 5:56 PM IST

चितौड़गढ़. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्म्ड बटालियन राजस्थान एवं प्रभारी एडीजी उदयपुर रेंज श्रीनिवासन राव जंगा ने मंगलवार को चितौड़गढ़ में पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड़ को लेकर रिव्यू बैठक (Corona review meeting In Chittorgarh) ली. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एडीजी जंगा ने कहा कि जहां कोरोना के मामले अधिक सामने आ रहे हैं, उन क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरती जा रही है.

कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता

एडीजी जंगा ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में कोरोना से बचाव संबंधित कार्य (Corona prevention work in Chittorgarh) लगातार चल रहा है. चिकित्सा विभाग और प्रशासन की तैयारियां पूरी है. चिकित्सालयों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड और अन्य सावधानियां वह तैयारियां सजगता के साथ हुई है. पिछले कोरोना काल में जो समस्याएं सामने आई थी. उन्हें दूर करते हुए सभी सावधानियां रखी जा रही है. इसके साथ ही जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं. जिन क्षेत्रों में अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं, वहां विशेष सतर्कता रखी जा रही है. प्रशासन और पुलिस की ओर से कोरोना से बचाव के लिए जो भी संभव उपाय है वह किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - कोरोना के बढ़ते कदम, चित्तौड़ दुर्ग पर बंद हुआ लाइट एंड साउंड शो

समिति कक्ष में ली बैठक, दिए निर्देश

इससे पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्म्ड बटालियन राजस्थान एवं प्रभारी एडीजी उदयपुर रेंज श्रीनिवासन राव जंगा मंगलवार दोपहर में चितौड़गढ़ (ADG Srinivasan Rao Janga on Chittorgarh tour) पहुंचे. यहां पर डीआईजी एसीबी और पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने उनकी अगवानी की. उन्होने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में ली, जिसमें उन्होंने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से चर्चा की.

यह भी पढ़ें - Corona Cases in Kota: बढ़कर क्यों कम हो गए केस, शुरू हुआ आंकड़ों का 'खेल'?

बैठक में एडीजी जंगा ने चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण और वैक्सिनेशन अभियान को लेकर जानकारी लेने के साथ ही संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए सभी विभाग आपसी सामंजस्य के साथ काम करें. बैठक में डीआईजी एसीबी और पुलिस अधीक्षक चितौड़गढ़ राजेंद्र प्रसाद गोयल, एडीएम रतन कुमार स्वामी, एएसपी हिम्मतसिंह देवल, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details