चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इसके चलते जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब वैक्सीनेशन करवाने पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है. चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को वैक्सीन लगवा कर आमजन को भी इसके लिए प्रेरित किया. साथ ही निरीक्षण और चिकित्सकों के साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में हैं. वे चित्तौड़गढ़ के आस-पड़ोस के जिलों में भी इसकी आपूर्ति कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना सक्रमण बढ़ता जा रहा है और इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसमें जिला प्रशासन अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने पर जोर दे रहा है. इसी क्रम में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भी जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार को टीकाकरण करवाया. इसके बाद उन्होंने आमजन से अपील की है कि चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना का मात देने के लिए वैक्सीनेशन और बचाव ही एक मात्र उपचार है.