कपासन (चित्तौड़गढ़). कोवीड-19 के संक्रमण से बचाने के लिये स्थानीय महाविद्यालय में लगाये गये राहत केन्द्र का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण किया. कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये पुरे देश में किये गये लाॅकडाउन के कारण गुजरात में काम पर गये सैकड़ों लोग अपने-अपने साधनों से वापस अपने घर उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के लिये रवाना हुए. जहां कपासन में एहतीयात के तौर पर रोका गया.
इनके स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में ठहराया गया था. कई समाजिक सगठनों और राजकीय व्यवस्थाओं से राहत कैंप में ठहरे लोगों के लिये भोजन और चाय पानी की व्यवस्था की गई. वहीं चिकित्सकों का एक दल सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करने में लगा हुआ है. मंगलवार को उदयपुर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एल.एन. मंत्री ने महाविद्यालय स्थित राहत केन्द्र का निरीक्षण किया. जहां उन्होने कैंप में ठहरे लोगों से भी बात की.