राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 102 लीटर अवैध शराब जब्त, 13 गिरफ्तार - Chittorgarh desi liquor news

चित्तौड़गढ़ में अवैध देशी हथकढ़ शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से दूसरे दिन भी अभियान जारी रहा. इस दौरान 102 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जब्त कर कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामले दर्ज किये गए.

liquor mafia in Chittorgarh,  Chittorgarh desi liquor news
चित्तौड़गढ़ में अवैध देशी हथकढ़ शराब बरामद

By

Published : Jan 16, 2021, 11:06 PM IST

चित्तौड़गढ़. अवैध देशी हथकढ़ शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से दूसरे दिन भी अभियान जारी रहा. इस दौरान 102 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जब्त कर कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामले दर्ज किये गए. बता दें जिले की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में दबिश देकर भारी मात्रा में ड्रमों, कैनों, मटकों में भरे अवैध शराब बनाने में काम आने वाले 2070 लीटर महुआ के वॉश और 20 शराब निर्माण की भट्टियों को नष्ट किया.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से अवैध देशी हथकढ़ शराब के निर्माण और बिक्री के अड्डों पर दबिश दी गई. इस अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए थाना बड़ीसादड़ी पुलिस ने सीतामाता अभ्यारण में पहाड़ों के बीच बहने वाली नदी के किनारे 1200 लीटर वाश और 2 भट्टियां, गंगरार पुलिस ने भील बस्ती ऐरा इलाके में 200 लीटर वाश और 2 भट्टियां, कपासन पुलिस ने कंजर कॉलोनी मेवदा में 200 लीटर वाश और 3 भट्टियां को नष्ट किया.

साथ ही थानाधिकारी बस्सी एवं थानाधिकारी बिजयपुर की ओर से संयुक्त टीम बना कर थाना बस्सी में नेगड़िया गांव में नदी किनारे दो स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान करीब 500 लीटर कच्चे महुवे की शराब की वॉश और अन्य शराब निकालने के उपकरण लावारिस हालात में मिले जिनको मौके पर नष्ट किया गया. इसी तरह थाना पारसोली पुलिस ने 8 लीटर अवैध हथकड़ शराब जप्त कर आरोपी परसराम पिता मोहन निवासी नाहरगढ़, नारायणलाल पिता देवा सालवी निवासी दुगार को गिरफ्तार किया.

पढ़ें-13 हजार 220 वैक्सीन की डोज पहुंची चित्तौड़गढ़, जिले के 4 केंद्रों पर 16 जनवरी से होने हैं वैक्सिनेशन

वही भूपालसागर पुलिस ने 12 लीटर अवैध हथकड़ शराब जप्त कर आरोपी कृष्ण कुमार पिता सुखराम निवासी हरगोविंदपुरा, थाना गिनोर, प्रहलाद सिंह पिता भगवत सिंह निवासी किशनियाखेडी, थाना कपासन को गिरफ्तार किया. थाना सदर निम्बाहेड़ा पुलिस ने 12 लीटर अवैध हथकड़ शराब और 48 पव्वे राणा देशी शराब जप्त कर आरोपी तेजमल पिता भग्गा बंजारा, निवासी सोलतपुरा, थाना सदर, निम्बाहेड़ा, पूरणमल पिता भवँरलाल खटीक निवासी भील मोहल्ला बाड़ी, थाना सदर निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार किया.

थाना भैंसरोडगढ़ पुलिस ने 7 लीटर अवैध हथकड़ शराब जप्त कर आरोपी गोपाल पिता गाज्या कंजर निवासी धांगड़मउ कला, थाना भैंसरोडगढ़, सूरजमल पिता भीमराज भील निवासी सहीपुरा, थाना भैंसरोडगढ़ को गिरफ्तार किया. थाना भदेसर पुलिस ने 4 लीटर अवैध हथकड़ शराब जप्त कर आरोपी कमलेश उर्फ विनोद पिता काना कालबेलिया निवासी मानसा, जिला नीमच, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया. बेगूं पुलिस ने जोधा पटेल की खेड़ी में 70 लीटर वॉश और 3 भट्टियां नष्ट कर 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित आरोपी जमनालाल पिता जगदीश खटीक जूनी थाना बेगूं को को गिरफ्तार किया.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में पतंगें भी दे रही कोरोना से बचाव का संदेश...

वहीं जावदा पुलिस ने 100 लीटर वॉश, 3 भट्टियां नष्ट कर 20 लीटर हथकढ़ देशी शराब जब्त कर प्रभुलाल पिता मांगीलाल भील निवासी अमरपुरा की झोपड़ी, थाना जावदा और कलाराम पिता रोड़ा भील निवासी अमरपुरा की झोपड़ी, थाना जावदा को गिरफ्तार किया. इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ जिला विशेष टीम ने कोतवाली थाना चित्तौड़गढ़ अंतर्गत सूरजपोल गाँव में दबिश देकर वेणीराम पिता हीरालाल जटिया निवासी आलोक स्कूल के पीछे, सूरजपोल थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ को जरीकेन में भरी 35 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित गिरफ्तार किया. साथ ही दो अवैध शराब निर्माण की भट्टियों को भी नष्ट किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब निर्माण करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा. पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि जिले में जहां भी अवैध हथकढ़ शराब का निर्माण हो रहा है उसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details