कपासन (चित्तौड़गढ़).खुदरा मूल्य से अधिक दर में खाद बेचने पर खाद विक्रेता का अनुज्ञा पत्र निलम्बित किया गया. सहायक कृषि अधिकारी प्रशांत जाटोलिया ने बताया कि सत्यनारायण शिव प्रकाश की फर्म की कृषकों के द्वारा उपखंड अधिकारी एवं सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) को शिकायत की गई थी कि फर्म से खाद अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक राशि से बेचा गया है.
इस पर कृषि उपनिदेशक दिनेश कुमार जागा के निर्देश पर हीरालाल सालवी, उर्वरक (बीज) कीटनाशी निरीक्षक और कृषि अधिकारी कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (वि0), सहायक कृषि अधिकारी प्रशान्त कुमार जाटोलिया, सैयद शरीफ अली, कृषि पर्यवेक्षक एवं पारस मल रैगर कृषि पर्यवेक्षक की उपस्थिति में जांच की गई. जहां नीम खली का बैग अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मुल्य में विक्रय करना, फर्म पर स्टॉक पोजिशन, मुल्य सूची प्रदर्शित नहीं पाया गया.