राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Action of Narcotics in Chhitaurgarh: दो किलो अफीम, डोडा चूरा सहित डेढ़ लाख की नगदी पकड़ी, 1 गिरफ्तार - Neemach Narcotics action in rajasthan

चित्तौड़गढ़ के चिकारडा गांव में गुरुवार देर रात नारकोटिक्स टीम ने कार्रवाई (Action of Narcotics in Chhitaurgarh) करते हुए एक घर से दो किलो अफीम और 30 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. साथ ही मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Action of Narcotics in Chhitaurgarh
Action of Narcotics in Chhitaurgarh

By

Published : Jan 21, 2022, 9:12 AM IST

चितौड़गढ़.जिले के चिकारडा में मध्यप्रदेश की पीआई सेल यूनिट सिंगोली की सूचना के बाद संयुक्त टीम ने चिकारडा में स्थित एक रिहायशी मकान में देर रात दबिश (Action of Narcotics in Chhitaurgarh) दी. सीबीएन नीमच और सिंगोली की संयुक्त टीम ने मकान से 2.1 किलोग्राम अफीम, 30 किलो डोडा चूरा और 1.5 लाख रुपए की नगदी बरामद की है. साथ ही मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) मध्य प्रदेश यूनिट के अधिकारियों को तस्करी की सूचना मिली. सूचना के आधार पर चिकारडा गांव में एक घर की तलाशी ली और लगभग 2.1 किलो अफीम जब्त किया गया. टीम ने घर से 30 किलो डोडा चूरा और 1.50 लाख रुपये नगद भी जब्त किए. नारकोटिक्स की टीम को विशेष सूचना प्राप्त हुई थी. मुखबिर ने बताया कि चिकारडा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति अपने आवास पर अफीम जमा कर रहा है. इस सूचना पर टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

पढ़ें- चितौड़गढ़ में 8 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा, बाजार में कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा

मामले में नारकोटिक्स ने एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. प्रारंभिक रूप से आशंका है कि यह आरोपी मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त कर बाहर भेजता है. फिलहाल, नारकोटिक्स की टीम ने गिरफ्तार किए आरोपी का नाम उजागर नहीं किया है. सूत्रों के अनुसार इस मामले में अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए नारकोटिक्स की टीम की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.

8 क्विंटल डोडा चूरा जब्त: बता दें, चित्तौड़गढ़जिला पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में करीब 8 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. एक कार्रवाई में चित्तौड़गढ़ की भदेसर थाना पुलिस ने 7 क्विंटल तो वही निंबाहेड़ा पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में 44 किलो से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. भदेसर में पकड़े गए डोडा चूरा की बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details