चित्तौड़गढ़.गंगरार थाना पुलिस ने मंगलवार शाम नाकाबंदी के दौरान एक युवक को करीब पौने 3 किलोग्राम अफीम सहित पकड़ा. वह हेलमेट में छुपा कर अफीम जोधपुर ले जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर बीच रास्ते ही आरोपी को गंगरार पुलिस के हत्थे चढ़ (Accused with illegal opium arrested) गया. पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग 10 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी गंगरार शिव लाल मीणा को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल सवार पेट्रोल टंकी पर रखे हेलमेट में अवैध अफीम छुपा कर ले जा रहा है. थानाधिकारी ने पुलिस टीम को नेशनल हाइवे पर स्थित जोजरो का खेड़ा बस स्टैंड पर नाकाबंदी करने का निर्देश दिया. मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति गंगरार की तरफ से मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया. जिसकी पेट्रोल की टंकी पर हेलमेट रखा हुआ था.