राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Illegal opium: हेलमेट में छुपा जोधपुर ले जा रहा था 10 लाख की अफीम, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी - एनडीपएस एक्‍ट में मामला दर्ज

चित्तौड़गढ़ की गंगरार थाना पुलिस ने एक आरोपी को करीब पौने 3 किलो अवैध अफीम के साथ मंगलवार को नाकेबंदी में गिरफ्तार किया. आरोपी मोटरसाइकिल पर रखे हेलमेट में करीब 10 लाख रुपए की अवैध अफीम छुपा कर ले जा रहा (Opium worth Rs 10 lakh seized) था. आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम मारवाड़ ले जा रहा था. आरोपी के खिलाफ एनडीपएस एक्‍ट में मामला दर्ज किया गया है.

Accused with illegal opium arrested in Chittorgarh
हेलमेट में छुपा जोधपुर ले जा रहा था 10 लाख की अफीम, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

By

Published : Sep 13, 2022, 9:59 PM IST

चित्तौड़गढ़.गंगरार थाना पुलिस ने मंगलवार शाम नाकाबंदी के दौरान एक युवक को करीब पौने 3 किलोग्राम अफीम सहित पकड़ा. वह हेलमेट में छुपा कर अफीम जोधपुर ले जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर बीच रास्ते ही आरोपी को गंगरार पुलिस के हत्थे चढ़ (Accused with illegal opium arrested) गया. पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग 10 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी गंगरार शिव लाल मीणा को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल सवार पेट्रोल टंकी पर रखे हेलमेट में अवैध अफीम छुपा कर ले जा रहा है. थानाधिकारी ने पुलिस टीम को नेशनल हाइवे पर स्थित जोजरो का खेड़ा बस स्टैंड पर नाकाबंदी करने का निर्देश दिया. मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति गंगरार की तरफ से मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया. जिसकी पेट्रोल की टंकी पर हेलमेट रखा हुआ था.

पढ़ें:बारां: नशीले पदार्थ के साथ नकदी समेत एक आरोपी गिरफ्तार

नाकाबंदी देखकर आरोपी मोटरसाइकिल को वापस घुमा भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर रोका तथा हेलमेट की तलाशी ली, तो हेलमेट के नीचे अवैध अफीम पाई गई. जिसका वजन 2 किलो 700 ग्राम था. इस प्रकार अवैध अफीम का परिवहन करने पर मोटरसाइकिल व मादक पदार्थ को जब्‍त कर आरोपी नरेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र चौधरी ने पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई अवैध अफीम नीमच, मध्यप्रदेश की तरफ से लाकर मारवाड़ ले जाना बताया. इस संबंध में थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details