राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः गार्ड को बंधक बना एटीएम उखाड़ने वाला 10 हजार का इनामी बदमाश हरियाणा से गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में गंगरार थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व गार्ड को बंधक बना नकदी से भरा एटीएम उखाड़ ले जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि दस हजार के इनामी बदमाश सद्दाम को पुलिस ने टीम गठित कर हरियाणा से डिटेन किया है. पुलिस अब उससे लूट के संबंध में पूछताछ कर रही है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, Chittorgarh news

By

Published : Oct 31, 2019, 11:44 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व गार्ड को बंधक बना नकदी भरा एटीएम उखाड़ ले जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. गंगरार थाना पुलिस ने इस मामले में दस हजार के इनामी बदमाश सद्दाम को हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अब इससे से लूट के संबंध में पूछताछ कर रही है.

10 हजार ईनामी एटीएम लूट के शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

गंगरार पुलिस उप अधीक्षक वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि गत 31 अगस्त को प्रार्थी टीएसआई जयपुर के सुपरवाईजर भीलवाड़ा निवासी नरेन्द्रसिंह ने रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया गया कि गंगरार हाईवे रोड के पश्चिम दिशा में सर्विस रोड के पास ही एसबीआई बैंक के दो एटीएम लगे हुऐ हैं.

पढ़ेंःटोल को इंपोज करके गहलोत सरकार ने दिया जनता को दीपावली का तोहफा : सतीश पूनिया

बता दें, इस एटीएम में 30 अगस्त को 35 87 500 रुपये क्लोजिंग बैंलेंस था, तो दूसरे में 3371100 रुपये भरे हुऐ थे. यहां केयर टेकर रतनलाल निवासी गेणिया को अज्ञात बदमाश बंधक बना कर एटीएम को तोड़कर उसमें भरे हुऐ रुपये 30लाख, 57हजार, 100 रुपये लूट कर ले गये थे.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) चितौड़गढ सरितासिंह एवं वृताधिकारी गंगरार वृद्विचन्द गुर्जर के निर्देशानुसार एक पुलिस टीम गठित की गई.

पढ़ेंःस्टेट हाईवे में टोल के फैसले पर बोले मंत्री आंजना, एक बार छूट देने के बाद वापस लगेगा तो जनता करेगी विरोध

टीम द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान कर कांस्टेबल रामजीतसिंह ने प्रकरण में वांछित 10 हजार रुपये का ईनामी बदमाश सद्दाम निवासी नलहड़ जिला नूह (हरियाणा) को डिटेन कर थाना गंगरार में पेश किया गया. वहीं अभियुक्त सद्दाम मेव मुसलमान को गिरफ्तार कर प्रकरण में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details