चित्तौड़गढ़. ट्रेन में सफर करने वाले लोगों से मोबाइल छीन ले जाने वाली एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए रेलवे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Accused of mobile snatching arrested) है. एक आरोपी को चित्तौड़गढ़ स्टेशन जबकि दूसरे को निंबाहेड़ा से दबोचा गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
रेलवे थाना प्रभारी दिलीप सिंह के अनुसार 1 मई को मध्य प्रदेश की यात्रा कर रहे हेमंत परमार से अज्ञात व्यक्ति मोबाइल छीन ले गया. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि अज्ञात युवक करीब साढ़े बारह हजार की कीमत का मोबाइल सिम ले गया. अनुसंधान के दौरान ही गत माह 8 जून को एक और वारदात हुई. उदयपुर बांद्रा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान कुसुम आमेटा की बेटी के हाथ से मोबाइल छीन ले जाने की वारदात सामने आई.