राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Mobile Snatching Gang : ट्रेन यात्रियों से मोबाइल उड़ाने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार - Mobile snatching gang

रेलवे पुलिस ने ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. इस संबंध में मिली शिकायतों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया (Accused of mobile snatching arrested) है. एक आरोपी को चित्तौड़गढ़ स्टेशन और दूसरे को निंबाहेड़ा से गिरफ्तार किया गया है.

Accused of mobile snatching arrested in Chittorgarh
ट्रेन यात्रियों से मोबाइल उड़ाने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2022, 8:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. ट्रेन में सफर करने वाले लोगों से मोबाइल छीन ले जाने वाली एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए रेलवे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Accused of mobile snatching arrested) है. एक आरोपी को चित्तौड़गढ़ स्टेशन जबकि दूसरे को निंबाहेड़ा से दबोचा गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

रेलवे थाना प्रभारी दिलीप सिंह के अनुसार 1 मई को मध्य प्रदेश की यात्रा कर रहे हेमंत परमार से अज्ञात व्यक्ति मोबाइल छीन ले गया. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि अज्ञात युवक करीब साढ़े बारह हजार की कीमत का मोबाइल सिम ले गया. अनुसंधान के दौरान ही गत माह 8 जून को एक और वारदात हुई. उदयपुर बांद्रा एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान कुसुम आमेटा की बेटी के हाथ से मोबाइल छीन ले जाने की वारदात सामने आई.

पढ़ें:जयपुरः मोबाइल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश, 24 मोबाइल और 2 मोटरसाइकिल बरामद

जांच के दौरान दोनों ही आरोपियों को ट्रेस आउट करते हुए रविवार को सूचना पर हेड कांस्टेबल सावर सिंह और कांस्टेबल महेश कुमार ने हेमंत परमार की शिकायत के मामले में कुशीनगर उत्तर प्रदेश निवासी तैयब अंसारी को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन से दबोच लिया. इसी प्रकार कुसुम आमेटा के मामले में पुलिस ने निंबाहेड़ा में दबिश देकर आरोपी अफजल खां को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी के अनुसार दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान ट्रेन यात्रियों के साथ अन्य कई वारदातों के खुलने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details