चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले चाकू से हमला कर 1 लाख की नकदी लूट के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया (Accused of loot case arrested in Chittorgarh) है. साथ ही तीन नाबालिगों को डिटेन किया गया है. वारदात का मुख्य सूत्रधार पीड़ित का भतीजा ही निकला. पीड़ित को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद आरोपी भतीजा गायब हो गया था. उसके बाद से ही पुलिस उसकी भूमिका संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश में जुटी थी.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि निंबाहेड़ा सदर थाना अंतर्गत बोरा खेड़ी निवासी गोपाल शर्मा से गत 21 जून को बाइक सवार तीन जने चाकू से हमला कर 1 लाख रुपए की नकदी लूट ले गए थे. इस घटना में उसका भतीजा प्रकाश भी चोटिल हो गया. दोनों को शंकर लाल शर्मा हॉस्पिटल ले गया और पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की. भर्ती कराने के कुछ समय बाद ही प्रकाश हॉस्पिटल से गायब हो गया. उसके बाद से ही पुलिस उसकी भूमिका संदिग्ध मानकर चल रही थी.