राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kidnapping case in Chittorgarh: अनाज व्यापारी को अपहरणकर्ताओं से करवाया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी - Kidnapping case in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के चन्देरिया थाना इलाके में एक अनाज व्यापारी के अपहरण व फिरौती के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को धरा (Accused of kidnapping arrested in Chittorgarh) है. हालांकि अपहरण का मास्टरमाइंड व उसके साथी फरार हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने व्यापारी का अपहरण करने से पहले रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया.

Accused of kidnapping arrested in Chittorgarh
अनाज व्यापारी को अपहरणकर्ताओं से करवाया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 11:35 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के चन्देरिया थाना इलाके में स्थित माताजी की पांडोली से व्यवसायी के अपहरण के मामले का खुलासा कर दिया गया (Kidnapping case in Chittorgarh) है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस मामले के मुख्य सरगना सहित तीन जने फरार हो गए हैं, जिन्हें नामजद कर तलाश शुरू कर दी है. वारदात में प्रयुक्त कार व एक बाइक भी बरामद कर ली गई है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि 24 को संजय डांगी अपने पिता के साथ बाइक पर ओडुंद से अपने घर माताजी की पाण्डोली आ रहा था. रास्ते में कश्मोर रोड पर बिना नम्बर की कार से आए अज्ञात बदमाशों ने कार को उनकी बाइक के आगे लगा दिया. संजय व उसके पिता को नीचे गिरा दिया. बदमाश संजय का अपहरण कर ले गये. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तलाश शुरू की. जांच में सामने आया कि अपहृत संजय अनाज का व्यापार करता है तथा आसपास के गांवों से अनाज खरीद कर मण्डियों में बेचने का व्यापार करता है. पुलिस टीम ने संकलित सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की.

अनाज व्यापारी को अपहरणकर्ताओं से करवाया मुक्त, दो आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:अपहरण कर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल...3 हिरासत में

पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश संजय का अपहरण कर सनवाड के रीको इंडस्ट्रीज एरिया में छिपे हैं. पुलिस ने इंडस्ट्रीयल एरिया के पीछे जंगलनुमा जगह की घेराबंदी की और संजय को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाया. मामले में किशनलाल गाडरी और हीरा लाल भाट को पकड़ा. इनके कब्जे से अपहरण में प्रयुक्त कार एवं एक बाइक बरामद की गई है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने वारदात से पहले रेकी की. इन्हें जानकारी थी कि संजय मंहगा दलहन, अनाज खरीदने-बेचने का कार्य करता है. संजय व इसके घरवालों के पास अच्छा खासा पैसा है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि घटनाक्रम का मास्टरमाइंड कमलेश बंजारा है. कमलेश इससे पूर्व दो बार डकैती की घटना को अंजाम दे चुका है. कमलेश व उसके अन्य साथियों की तलाश की जा (Mastermind of Chittorgarh kidnapping case absconding) रही है.

Last Updated : Mar 26, 2022, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details