चित्तौड़गढ़. जिले के चन्देरिया थाना इलाके में स्थित माताजी की पांडोली से व्यवसायी के अपहरण के मामले का खुलासा कर दिया गया (Kidnapping case in Chittorgarh) है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस मामले के मुख्य सरगना सहित तीन जने फरार हो गए हैं, जिन्हें नामजद कर तलाश शुरू कर दी है. वारदात में प्रयुक्त कार व एक बाइक भी बरामद कर ली गई है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि 24 को संजय डांगी अपने पिता के साथ बाइक पर ओडुंद से अपने घर माताजी की पाण्डोली आ रहा था. रास्ते में कश्मोर रोड पर बिना नम्बर की कार से आए अज्ञात बदमाशों ने कार को उनकी बाइक के आगे लगा दिया. संजय व उसके पिता को नीचे गिरा दिया. बदमाश संजय का अपहरण कर ले गये. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तलाश शुरू की. जांच में सामने आया कि अपहृत संजय अनाज का व्यापार करता है तथा आसपास के गांवों से अनाज खरीद कर मण्डियों में बेचने का व्यापार करता है. पुलिस टीम ने संकलित सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की.