चित्तौड़गढ़.जिले में नकली बीज और कीटनाशक का कारोबारी तीन माह से फरार चल रहा शातिर बदमाश आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. बस्सी निवासी राजेन्द्र चेचाणी को गिरफ्तार पर पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं.
पुलिस के मुताबिक नकली बीज और कीटनाशक का कारोबारी राजेन्द्र चेचाणी पिछले तीन माहिने से फरार चल रहा था. पिछले साल एक नवंबर को चित्तौडग़ढ़ के सदर थाना क्षेत्र में निजी ट्रेवल्स कंपनी से नकली कीटनाशक दवाईयां पकडऩे के बाद बस्सी के गोदामों में छापेमारी की थी. इसमें लाखों रूपए के नकली बीज, पेस्टिसाईड्स, इंसेक्टीसाईड्स, विभिन्न कंपनियों के रेपर और मशीने जप्त की थी. काश्तकारों के साथ धोखाधड़ी का मामला देखते हुए पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और फरार चेचाणी की तलाश जारी रखी. इस संबंध में थानाधिकारी विनोद मेनारिया को भीलवाड़ा की तरफ चेचाणी के आने की सूचना मिली, जहां से आरोपित राजेन्द्र चेचाणी को गिरफ्तार कर लिया गया.