राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : जेल में बंदी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग

चित्तौड़गढ़ जिला जेल में बंदी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

Prisoner assaulted in Chittorgarh jail,  Chittorgarh Jail, Chittorgarh SDM, Chittorgarh News
चित्तौड़गढ़ जेल में बंदी से मारपीट का आरोप, परिजनों ने एसडीएम से की कार्रवाई की मांग

By

Published : Oct 21, 2021, 7:16 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला जेल में एनडीपीएस मामले में बंद बंदी से मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप जेल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ तहसील क्षेत्र के सिरोड़ी गांव निवासी राजू पुत्र लेहरू सुथार एनडीपीएस एक्ट में जिला जेल में बंद चल रहा है. इसके साथ जेल में मारपीट की बात सामने आई है. इस पर इसकी पत्नी सहित अन्य परिजन चित्तौड़गढ़ पहुंचे और उपखण्ड अधिकारी को शिकायत दी. इसमें जेल प्रहरी पर मारपीट का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने पुलिस थाना कोतवाली में भी रिपोर्ट दी है.

ग्रामीणों के साथ बन्दी राजू सुथार की पत्नी राजकुमारी सुथार भी कलक्ट्रेट पहुंची. इसने बताया कि गुरुवार सुबह 9 बजे राजू की पत्नी के फोन पर जेल के पीसीओ से फोन आया, जिसमें राजू ने बताया कि उसके और जेल प्रहरी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर जेल प्रहरी ने डंडे से मारपीट की. इसमें उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया.

पढ़ें.अजमेर: महिला चेन स्नेचिंग गिरोह की सरगना अंगूरी समेत गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

बन्दी राजू ने बताया की जेल प्रशासन की और से उसको इलाज के लिए भी नहीं ले जाया गया. इस घटना को राजकुमारी ने ग्रामवासियों को बताया तो ग्रामीणों ने चित्तौड़गढ़ पहुंच उपखंड अधिकारी को मामले से अवगत कराया. इस पर उपखंड अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए जेल मे डॉक्टर भेजा बाद ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी. वहीं जेल उप अधीक्षक योगेश तेजी ने बताया कि बंदी को बैरक में जाने को कहा था लेकिन वह नहीं जा रहा था. इस बात को लेकर जेल प्रहरी और उसमें विवाद हो गया लेकिन मारपीट जैसी बात सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details