चित्तौड़गढ़. रावतभाटा के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड में एसआईटी ने शुक्रवार को आरोपियों को बेगूं न्यायालय में पेश (Police presented the accused in court) किया. न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए.
एसआईटी अनुसंधान अधिकारी पारस जैन ने बताया कि आरोपी गोपाल सिंह, हेमंत पारेता, कालू लाल गुर्जर, नानूराम मीणा और जुगराज गुर्जर 5 दिन की पुलिस अभिरक्षा में थे. गुरुवार को दो और आरोपी बंशीलाल बंजारा और चरण सिंह को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को रावतभाटा कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन न्यायिक मजिस्ट्रेट नहीं होने के कारण होने बेगूं कोर्ट ले जाया गया. जहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश दिए गए.