चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र में गत दिनों रात्रि में घर में घुसकर तोड़फोड़ कर पथराव करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर (7 accused arrested in Chittorgarh) लिया. जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है. इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले पुलिस थाने में चल रहे हैं.
Chittorgarh crime news : मकान में घुसकर पथराव और तोड़फोड़ के मामले में 7 गिरफ्तार, शातिर अपराधी निकले - 7 accused arrested in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में गत दिनों घर में घुसरक तोड़फोड़ और पथराव करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया (7 accused arrested in Chittorgarh) है. तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों के हमले में पीड़ित के परिवार के लोगों को चोटें आई थीं.
थाना प्रभारी तुलसीराम प्रजापत के अनुसार 25 जून को राधेश्याम सेन ने इस संबंध में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट के अनुसार रात्रि में मनीष, अनिल, कन्हैया लाल, अर्जुनलाल, अमन, दीपक सहित 10 लोग लाठी और सरियों के साथ उसके मकान में घुस गए और तोड़फोड़ कर पत्थर फेंके. इस घटना में उसके परिवार के कई लोगों को चोटें आई.उसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. गुप्त सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रह्लाद सिंह, हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल विष्णु कुमार, अनिल कुमार और बृजकिशोर की टीम ने दबिश देकर मनीष कुमावत, कन्हैया लाल सैनी, अमन सेन, अनिल सैनी, दीपक सैनी, राकेश मेघवाल और आदर्श कॉलोनी निवासी योगेश को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ पहले से ही लड़ाई-झगड़ा, अवैध हथियार के मामले दर्ज हैं.