राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में चोरी की वारदातों का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद

चित्तौड़गढ़ में बड़ी सादड़ी पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 2 बाइक बरामद की है. साथ ही पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए.

chittorgarh news, आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2020, 6:47 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले मेंपुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन पर संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बड़ी सादड़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चोरी की 2 बाइक बरामद की है.

पढ़ें:चूरू में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, पैसे वापस मांगने पर फर्जी एजेंट ने भेजे बदमाश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरीता सिंह ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक वृत बड़ी सादड़ी आशीष कुमार के मार्गदर्शन में थानाधिकारी बड़ीसादड़ी ने सहायक पुलिस उप निरीक्षक भारत सिंह ने प्रार्थी की सहायता से वजीर खां (पुत्र-हसन खां, उम्र-22 साल, निवासी- सरदार खेड़ा (सांगरिया), थाना-निकुम्भ) को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली.

पढ़ें:जयपुर: 5.54 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार करने और बाइक बरामद के बाद उससे पूछताछ जारी रखी. इस दौरान अभियुक्त से थाना हाजा एवं आस-पास के स्थानों से चोरी की एक और बाइक बरामद करने में सफलता मिल गई. आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस अब तक वजीर खां से 2 बाइक बरामद करने में सफल रही. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details