चित्तौड़गढ़. जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने 45 किलो डोडा चूरा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले, जिसे बाद में पीछा कर पकड़ा गया. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे डोडा चूरा के संबंध में पूछताछ की जा रही है. वहीं मंगलवाड थाना पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में 130 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बड़ीसादड़ी डिप्टी आशीष कुमार के निकटतम पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया था.
पुलिस की यह टीम मंगलवाड़ थाने से रवाना होकर हरियाखेड़ी पहुंची है. इस दौरान एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नाकाबन्दी तोड़ कर भाग निकला. इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया और रुकवाया. इस पर कार में सवार दोनों व्यक्ति कार रोक कर भागने लगे. इनमें से एक जालौर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र में करवाड़ा गांव निवासी जयकिशन पुत्र उदयलाल विश्नोई को पकड़ लिया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 45 किलो डोडा चूरा भरा पाया गया.
यह भी पढ़ें-जैसलमेर एसीबी ने 4 हजार की रिश्वत लेते आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
इस पर मंगलवाड़ थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. वहीं जय किशन विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया. कार से भागने वाले दूसरे व्यक्ति को नामजद कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस मामले में अग्रिम अनुसंधान डूंगला थाना अधिकारी को सौंपा गया है.