राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ढाबा संचालक पर जानलेवा हमले के मामले में तीन गिरफ्तार, एक आरोपी विधायक बिधूड़ी का खास - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ में ढाबा संचालक से मारपीट और अपहरण (Kidnapping case of Dhaba owner in Chittorgarh) के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी विधायक बिधूड़ी का खास माना जा रहा है. पुलिस बाकी फरार तीन आरोपियों की तलाश कर रही है.

Kidnapping case of Dhaba owner in Chittorgarh
ढाबा संचालक के अपहरण का मामला

By

Published : Apr 16, 2022, 2:28 PM IST

चित्तौड़गढ़.रावतभाटा में भैंस रोड गढ़ मार्ग स्थित एक ढाबा संचालक से मारपीट और अपहरण के (Kidnapping case of Dhaba owner in Chittorgarh) मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक नारायण गुर्जर विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के अतिरिक्त लोगों में शामिल हैं और क्षेत्र में बिधूड़ी के पीए के रूप में उसकी पहचान है. इसके अलावा फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

भैंस रोड गढ़ मार्ग स्थित ढाबा संचालक नितेश पुष्पकार के साथ नारायण पुत्र देवीलाल गुर्जर निवासी आरपीएस कॉलोनी, रंजन पुत्र वीरेंद्र सिंह गुरुआ निवासी बिहार हाल मुकाम बाड़ोलिया और जयराम पुत्र सरजू ठाकुर निवासी बाड़ोलिया ने मारपीट की. इसके बाद उसे वाहन में डालकर कोटा मार्ग स्थित बाड़ोलिया गांव के पास छोड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है.

ढाबा संचालक के अपहरण के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

घायल युवक के सिर में और घुटने में चोट लगी है. पुलिस ने नितेश की रिपोर्ट पर धारा 307, 146, 458, 387 और 365 में मामला दर्ज कर लिया है. काफी तलाश के बाद नारायण गुर्जर, रंजन सिंह और जयराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से नारायण गुर्जर को विधायक का खास आदमी माना जाता है. यहां तक कि इलाके में उसको विधायक के पर्सनल एडवाइजर के रूप में भी जाना जाता है.

पढ़ें-Kota Crime News : फिर विवादों में आया जयपुर हाईवे का ढाबा, बदमाशों ने की दो लोगों से मारपीट, घटना CCTV में कैद

क्या था मामला:13 अप्रैल की रात आधा दर्जन से अधिक लोगों ने भैंस रोड गढ़ मार्ग स्थित एक ढाबे पर पहुंचे और अवैध तरीके से शराब बेचने का आरोप लगाते हुए संचालक नितेश पुष्पाकर पर लाठियों से हमला कर दिया. बदमाश नितेश को जबरन उठा ले गए और बाडोली गांव के पास छोड़ कर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को रावतभाटा सीएससी उपचार के लिए भर्ती करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details