राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Accused arrested in Kapasan

कपासन पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ नापालिग के परिजनों ने 11 जनवरी को मामला दर्ज कराया था.

Accused arrested in Chittorgarh,  Accused arrested in Kapasan
कपासन में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2021, 10:31 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). पुलिस ने एक युवक को नाबालिग का अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग की मां ने अपहरण का मामला 11 जनवरी को दर्ज कराया था. इसमें बताया कि उनका परिवार सामाजिक कार्य से बाहर गया हुआ था. इस दौरान नाबालिग लड़की घर में अकेली थी. परिजन वापस आए तो घर में लड़की नहीं मिली. रिपोर्ट में आरोपी गांव रामथली की मंगरिया निवासी लाला उर्फ ललित पुत्र उदय राम लोधा पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने शंका जताई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है.

भील समाज पृथक आरक्षण देने की मांग की

भील समाज ने राजस्थान में 12 प्रतिशत एसटी आरक्षण में से 6 प्रतिशत अलग से आरक्षण देने की मांग की है. इस संबंध में राणा पूंजा भील समाज विकास समिति के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. तहसील सचिव भेरूलाल कल्याणपुरा ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों की भर्तियों में आदिवासी भील समुदाय का प्रतिशत शून्य है. एसटी का 12 प्रतिशत आरक्षण का लाभ समुदाय विशेष के व्यक्तियों को ही मिल रहा है. आजादी के बाद भी राजस्थान के भीलों को आरक्षण का लाभ सही तरीके से नहीं मिल पाया है. ज्ञापन में सीएम से भील समाज को राजस्थान में 12 प्रतिशत एसटी आरक्षण में से 6 प्रतिशत पृथक आरक्षण देने की मांग की है.

पढ़ें-जयपुर में किसान महासभा : राकेश टिकैत बोले- संसद से बड़ी कोई मंडी नहीं....दिल्ली में संसद पर बेचेंगे अपनी फसल

विश्व क्षय दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर दो दिवसीय जन जागरूकता के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा. 24 मार्च को मनाए जाने वाले क्षय रोग दिवस के अवसर पर रोग के प्रति आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा. जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आयोजित किए जाएंगे. वहीं जिला राजकीय चिकित्सालय परिसर में इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details