चितौड़गढ़. जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने में दर्ज हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में (Gangrape with minor in Chittorgrah) पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित कुल पांच को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को भी डिटेन किया है.
कोतवाली में दर्ज हुए इस मामले में पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज होने के बाद पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग को परिजनों के मना करने पर सेंटर होम भेजा गया है. सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया.
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामला, 5 लोग गिरफ्तार पढ़ें:Fraud in Jaipur : शादी कराने का झांसा दे 2.11 लाख रुपये की ठगी, बारात लेकर पहुंची पीड़िता तो हुआ खुलासा
पुलिस उप अधीक्षक लाभूराम विश्नोई ने बताया कि शहर कोतवाली में तीन दिन पूर्व एक नाबालिग ने कुछ युवकों के खिलाफ दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज कराया था. इस संंबंध में कोतवाली थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया. पुलिस ने महिला सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक अन्य नाबालिग को भी डिटेन किया है.
पढ़ें:Crime in Jaipur : युवती से दुष्कर्म और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेल...
इससे पूर्व पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल मुआयना करा न्यायालय में 164 के बयान भी कलमबद्ध कराए. गिरफ्तार युवकों के पक्ष में मंगलवार शाम दर्जनों मोहल्लेवासी शहर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम से भेंट कर निष्पक्ष जांच की मांग की.