राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan News

चित्तौड़गढ़ जिले के भोपालसागर में पुलिस ने शनिवार रात ज्वैलर्स की दुकान में चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

चित्तौड़गढ़ में चोरी के आरोपी गिरफ्तार, Theft accused arrested in Chittorgarh
चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 27, 2020, 10:45 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के भोपालसागर कस्बे में शनिवार रात एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुई थी. मामले में पुलिस ने दो जनो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से चुराए गए चांदी के आभूषण बरामद किया है.

बता दें कि भोपालसागर में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस जाप्ता को एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर उंचा हुआ दिखाई दिया. जिस पर दुकान के अन्दर देखा गया तो सभी सामान अस्त व्यस्त थे. इस पर दुकान मालिक को मौके पर बुलाया गया. दुकान मालिक ने चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज तिजोरी के साथ चोरी होना बताया. इस पर आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए.

ये पढ़ें:जालोरः सायला थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

साथ ही उच्चाधिकारियो के निर्देश पर भोपालसागर थानाधिकारी के संग्राम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसने सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे चोरों की हुलिए के आधार पर कस्बा के आस पास तलाशी शुरु की. टीम ने भरसक प्रयास कर कस्बा भूपालसागर में बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखी. इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हुलिए के दो भोपालसागर में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए नजर आए. जिनको पुलिस जाप्ता ने रोका तो भागने लगे. इस पर पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की. जिसमें मामला सामने आया.

ये पढ़ें:सिरोही में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, 2 आरोपी हुए गिरफ्तार

बता दें कि दोनों आरोपी कूकाराम गरासिया और बीरमाराम गरासिया देवला के जिला उदयपुर के निवासी हैं. आरोपियों की तलाशी में चुराए गए चांदी आभुषण बरामद हुए. इस पर दोनों को गिरफतार किया गया. अभियुक्तगण की सूचना पर ज्वैलर्स की दुकान से चुरायी गई तिजोरी और दस्तावेज भूपालसागर के पास स्थित एक खेत से बरामद किए गए. साथ ही उन्होंने भोपालसागर से एक मोटर साइकिल भी चुराना बताया. वही आरोपियों के साथ चोरी की वारदात में शामिल दो अन्य अभियुक्तगण राजू गरासिया निवासी सिलबाथला व पप्पू गरासिया निवासी देवला थाना बेकरिया जिला उदयपुर की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details