चित्तौड़गढ़.राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी. सड़क हादसमें में बाइक सवार दो बाइयों की मौत की मौत हो गई. कोतवाली थाना प्रभारी फूल चंद टेलर ने बताया कि चित्तौड़गढ़ नीमच फोरलेन पर चौधरी होटल और पेट्रोल पंप के बीच यह दुर्घटना घटित हुई. मृतकों की शिनाख्त निंबाहेड़ा के निकट अठाना मार्ग स्थित लोटा भेरु गांव निवासी 19 वर्षीय हेमंत पुत्र गौतम पासी कैथवास और 18 वर्षीय नितेश उर्फ कालू कैथवास के रूप में उनके परिजनों ने की.
दोनों गुरुवार देर रात किसी काम से मड्डा गांव गए थे. वहां से अपना काम निपटा कर बाइक से गांव के लिए निकले. दोनों ही फोरलेन क्रॉस करते हुए अपने गांव की ओर लौट रहे थे कि रास्ते में ट्रेलर ने टक्कर मार दी. कोतवाली थाना प्रभारी फूल चंद टेलर ने बताया कि चित्तौड़गढ़ नीमच फोरलेन पर चौधरी होटल और पेट्रोल पंप के बीच यह दुर्घटना घटित हुई. मृतकों की शिनाख्त निंबाहेड़ा के निकट अठाना मार्ग स्थित लोटा भेरु गांव निवासी 19 वर्षीय हेमंत पुत्र गौतम पासी कैथवास और 18 वर्षीय नितेश उर्फ कालू कैथवास के रूप में उनके परिजनों ने की.