चित्तौड़गढ़.बस्सी थाना क्षेत्र में कोटा चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर मंगलवार तड़के सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में एक कार पलट गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. बस्सी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. सूचना पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी अस्पताल पहुंचे.
हेड कांस्टेबल नंदकिशोर ने बताया कि हादसा करीब दो से तीन बजे के बीच का है. सियालिया निवासी सत्यनारायण पुत्र बद्रीलाल हजूरी, 28 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र देवराज सिंह चुंडावत सुरेंद्र सिंह पुत्र शिव सिंह, 21 वर्षीय अर्जुन पुत्र भेरूलाल सेन और 23 वर्षीय श्रवण सुहालका पुत्र कालू लाल गांव से तड़के कार लेकर बस्सी की ओर आ रहे थे. राजमार्ग पर राम धाम के पास अचानक रॉन्ग साइड से एक कार आ गई, जिससे ड्राइवर के हाथ-पैर फूल गए और उसे बचाने के प्रयास में कार तीन-चार पलटी खाते हुए सड़क मार्ग से नीचे उतर गई.