राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB Big Action : चित्तौड़गढ़ में पीडब्ल्यूडी का XEN 4 लाख और कांस्टेबल 7500 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार - Corruption in Rajasthan

एसीबी स्पेशल यूनिट उदयपुर की टीम ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बुधवार को दो बड़ी कार्रवाइयों को (ACB Big Action) अंजाम दिया. एक मामले में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को 4 लाख तो दूसरे मामले में कांस्टेबल को 7500 रुपये की रिश्वत राशि लेते धर दबोचा.

ACB Big Action
पीडब्ल्यूडी का XEN और कांस्टेबल गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 10:59 PM IST

चित्तौड़गढ़.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर टीम ने बुधवार को जिले में दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक निर्माण विभाग का अधिशासी अभियंता 4 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा गया. वहीं, एसीबी ने पारसोली थाने के एक कांस्टेबल को 7500 रुपये की घूस के साथ रंगे हाथों धर दबोचा. वहीं, एक्सईएन के आवास पर सर्चिंग में 1 लाख 30 हजार रुपये और पाए गए. एसीबी अधिशासी अभियंता को गिरफ्तार कर राशि के संबंध में पूछताछ कर रही है, साथ ही उसके उदयपुर स्थित आवास पर भी तलाशी की कार्रवाई की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर के एक ठेकेदार ने चित्तौड़गढ़ पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता आरपी लखारा के खिलाफ शिकायत दी गई थी. जिसमें बताया गया कि उसकी फर्म रोड निर्माण का काम करती है. 2 करोड़ रुपये के काम में से 1 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है, लेकिन शेष राशि के बिल की एवज में चित्तौड़गढ़ के अधिशासी अभियंता लखारा द्वारा 4 लाख की मांग की जा रही है.

पढ़ें :ACB Big Action : JVVNL का कनिष्ठ अभियंता 7500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें पुष्टि होने के बाद बुधवार शाम डाक बंगले में कार्रवाई की प्लानिंग रखी गई. उदयपुर निवासी अधिशासी अभियंता लखारा ने यहां डाक बंगले में निवास कर रखा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछा दिया और शिकायतकर्ता को राशि लेकर भेजा. उसने राशि लेने के बाद जैसे ही टीम को इशारा किया अधिशासी अभियंता लखारा आशंकित हो उठा और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.

एसीबी की टीम दरवाजे को तोड़ते हुए कमरे में घुस गई, लेकिन तब तक आरोपी लखारा पीछे वाले गेट से भाग खड़ा हुआ, जिसे टीम ने दबोच लिया. उसके कमरे से 4 लाख की राशि बरामद कर ली गई और उसके हाथ भी धुलाए गए जो केमिकल युक्त पाए गए. उन्होंने बताया कि उसके आवास की तलाशी ली गई जहां 1 लाख 30 हजार की नकदी अतिरिक्त पाई गई. उसे भी जब्त कर लिया गया. उसके उदयपुर स्थित आवास की भी एक टीम द्वारा सर्च की जा रही है.

वहीं, एक दूसरे मामले में एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सिंह सांधू के नेतृत्व में पारसोली पुलिस थाने के कांस्टेबल अशोक कुमार मीणा को 7500 रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया. शराब बरामदगी की एक कार्रवाई को रफा-दफा करने के बदले राशि वसूली गई थी. एसीबी की टीम कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : Jul 12, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details