चित्तौड़गढ़.तेलंगाना में 3 दिन पहले एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म और जला कर हत्या करने के मामले से पूरे देश में आक्रोश है. इसको लेकर शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोविंद गुर्जर के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.