चित्तौड़गढ़.चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए. मृतक शहर के कुंभा नगर इलाके का रहने वाला था और सिंगिंग के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा था. सोशल मीडिया पर उसके हजारों फॉलोअर थे.
दुर्घटना उदयपुर जिले के खेरोदा थाना अंतर्गत मेनार के पास होना बताया गया है. चित्तौड़गढ़ से उदयपुर जा रही रोडवेज बस मेनार के पास ओवरटेक करने के दौरान आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. सूचना पर खेरोदा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल हुए तीन लोगों को मेनार पीएचसी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान कुम्भा नगर चितौड़गढ़ निवासी यश (20) पुत्र रघुवीर कोहली ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, दो अन्य लोगों का इलाज जारी है.