चित्तौडगढ़.जावदा नीमड़ी क्षेत्र में टोलों का लुहारिया के पास गुरुवार रात दो बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. हादसे में जख्मी दूसरे बाइक सवार युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चित्तौडग़ढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
थाना प्रभारी घेवर चंद ने बताया कि दो बाइकों की आमने-साने हुई भिड़ंत में हमेरगंज के रहने वाले बंटी (25) पुत्र जगदीश धाकड़ की मौत हो गई. सामने से आ रहे बाइक सवार भेरुलाल भील की हालत गंभीर होने से उसे बेगूं से चित्तौडगढ़ रेफर किया गया है. जावदा पुलिस ने मृकत का बेगूं अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़ें-परीक्षा देने जा रहे छात्रों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, सभी घायल छात्रों को इलाज जारी
पुलिस के अनुसार मृतक गांव में चाय की दुकान चलाता था और दुकान के लिये बाजार से शक्कर लेकर आ रहा था. उन्होने बताया कि गुरुवार रात को करीब 8 बजे जावदा से बाइक पर शक्कर का थैला लेकर आ रहा था. सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई. दोनों गंभीर घायलों को जावदा पीएचसी ले जाया गया जहां हमेरगंज के रहने वाले बंटी को डॉक्टरों ने मृत गोषित कर दिया. बेगूं अस्पताल में डॉक्टरों ने बंटी धाकड़ को मृत घोषित कर दिया. वहीं भेरुलाल को चित्तौडगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. हमेरगंज का रहने वाला युवक बंटी अविवाहित था और अपने पिता के दो बेटों में से एक था. हादसे में युवक की मौत से परिजनों और गांव में माहौल गमगीन हो गया.