चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत किरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने रविवार को अपने मकान में ही साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को जिला राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
कोतवाली थाने के एएसआई गोवर्धन लाल जाट ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले कीर खेड़ा क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते दीपक कीर (22) ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार परिजनों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की.
जानकारी में सामने आया है कि मृतक दीपक कीर करीब 5 दिन पूर्व अपनी पत्नी सोनू कीर को उसके मायके कांकरवा छोड़ कर आया था. वहीं दो दिन से वह घर से बाहर नहीं निकला था. दरवाजा बंद देख इसकी भाभी ने कमरे के रोशन दान से देखा तो युवक को फांसी पर लटका हुआ पाया. इस घटना के बारे मे मृतक के भाई पन्नालाल ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी.
पढ़ें-बर्ड फ्लू : चित्तौड़गढ़ में कौओं की मौत...दो दर्जन कौए मृत मिले, ग्रामीणों में दहशत
मृतक के भाई की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. एएसआई गोवर्धनलाल ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं है. परिजनों से प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि युवक मकर संक्रांति से पहले पत्नी को अपने पीहर छोड़ कर आया था. इसका विवाह भी करीब 7-8 माह पूर्व ही हुआ था.