राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, हॉस्पिटल ले जाते वक्त फटा बाइक का टायर, इस तरह बची जान - chittorgarh Latest news

गंगरार थाना क्षेत्र में एक युवक के खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. वहीं, उसे अस्पताल ले जाते वक्त बाइक का टायर रास्ते में फट गया. हालांकि गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ.

young man attempts suicide in Chittorgarh
young man attempts suicide in Chittorgarh

By

Published : Apr 18, 2023, 9:52 AM IST

चित्तौड़गढ़. गंगरार थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक ने अपने घर पर खुदकुशी करने की कोशिश की. हालात खराब होने पर परिजन आनन-फानन में उसे बाइक पर लेकर चित्तौड़गढ़ रवाना हुए, लेकिन बीच रास्ते ही बाइक का टायर फट गया और तीन लोग दुर्घटना का शिकार होते होते बचे. गनीमत रही कि रेस्क्यू टीम की नजर पड़ गई और अचेत युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची और इलाज के लिए भर्ती कराया.

पुलिस के अनुसार, गंगरार थाना अंतर्गत भटवाड़ा कला निवासी 24 वर्षीय प्रकाश पुत्र मांगीलाल जटिया ने अपने घर पर खुदकुशी करने की कोशिश की. भाई जगदीश अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से लेकर चित्तौड़गढ़ रवाना हुआ. उसके पीछे ही भूपाल सागर से रेस्क्यू कर चित्तौड़गढ़ लौट रही टीम ने रास्ते में बाइक पर तीन जनों को देखा, जिसमें एक बेहोशी की हालत में था, उन्हें गाड़ी में बैठने को कहा, लेकिन उन्होंने बाइक नहीं रोकी. इस बीच में चित्तौड़गढ़ के पास कपासन चौराहे पर अचानक बाइक का टायर फट गया और तीनों ही दुर्घटना का शिकार होते होते बचे.

पढ़ें :3 दिन से लापता शख्स की नदी किनारे मिली लाश, ऐसे हुई शिनाख्त

रेस्क्यू टीम के सदस्य राजकुमार ने बताया कि हमने गाड़ी रोकी और बाइक पर सवार प्रकाश और उसके भाई सहित तीनों को अपनी गाड़ी से तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. प्रकाश की हालत गंभीर थी, ऐसे में तत्काल ही उसे गहन चिकित्सा इकाई में शिफ्ट कर दिया गया. रेस्क्यू टीम के राजकुमार ने बताया कि रास्ते में ही आगे चल रही बाइक लड़खड़ा रही थी. उन्होंने हाथ देखकर बाइक को रुकवाने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी.

पढ़ें :Student died in Dungarpur : तालाब में डूबने से छात्र की मौत, नहाते समय गहराई में जाने से हुआ हादसा

जगदीश का कहना था कि उसके भाई ने खुदकुशी करने की कोशिश की. 4 महीने पहले ही उसका नाता विवाह करवाया गया था. उन्होंने बताया कि जिस समय प्रकाश ने ये कदम उठाया उस समय वह काम पर था. फिलहाल, हॉस्पिटल चौकी की तरफ से गंगरार पुलिस को इस संबंध में इत्तला की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details