चित्तौड़गढ़. जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र की घोसुण्डा चौकी पर तैनात एएसआई पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती अब अपने बयान से पलट गई है. पुलिस को दिए बयानों में पीड़िता ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटना से अब इंकार कर किया है.
जानकारी में सामने आया कि सोमवार को गाडरियावास गांव में घोसुंडा चौकी के प्रभारी श्यामलाल सुखवाल को बंधक बना कर मारपीट गई की गई थी. इस मामले में महिला की ओर से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप एएसआई पर लगाया गया था. पीड़िता ने चंदेरिया थाने में एएसआई के खिलाफ दुष्कर्म करने का प्रकरण भी दर्ज कराया गया था. इस मामले में एएसआई ने भी थाने में बंधक बना कर मारपीट करने और राज्य कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज करवाया था.
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल और डिप्टी गंगरार कमल प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले को लेकर अनुसंधान महिला अपराध और अनुसंधान सेल की पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम कर रही थी.
ये भी पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राज्य में सामने आए कोरोना के 480 नए पॉजिटिव केस, 4 की मौत
अनुसंधान अधिकारी की ओर से दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं. पीड़िता का मेडिकल करवाया गया था इसके साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य भी जुटाए. वहीं एक महत्वपूर्ण बात सामने आई है कि पीड़िता ने अपने बयान में 22 मार्च को दी गई रिपोर्ट में एएसआई की और से उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म होने की घटना से इनकार कर दिया है. फिलहाल एएसआई जांच पूरी होने तक पुलिस लाइन भेजा गया है.