राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिता के साथ फसल की रखवाली के लिए छात्र गया था खेत पर, सर्पदंश से मौत - balwant died due to snake bite in chittaurgarh

जिले के शंभूपुरा थाना इलाके में सर्प दंश से एक छात्र की मौत हो गई. वह अपने पिता के साथ खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था. जहां आधी रात बाद सांप ने काट लिया. परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां आज रविवार तड़के सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

snake bite in chitaurgarh
सांप के काटने से बलवंत की मौत

By

Published : Jul 30, 2023, 11:32 AM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के शंभूपुरा थाना इलाके में सर्प दंश से एक छात्र की मौत हो गई. वह अपने पिता के साथ खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया था. जहां आधी रात बाद सांप ने काट लिया. परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां आज रविवार तड़के सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना पर शंभूपुरा पुलिस आज सुबह अस्पताल पहुंची. वहां शव का पोस्टमार्टम करवाया. उसके बाद उसके शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.

सहायक पुलिस उप निरीक्षक धनराज ने बताया कि गिलुंड निवासी बद्रीलाल मीणा ने इस संबंध में रिपोर्ट दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार शनिवार रात फसल की रखवाली के लिए वह अपने बेटे 13 वर्षीय बलवंत के साथ खेत पर गया था. वहां फसल का एक बार पहरा लगाने के बाद खेत के बीच टपरी में सो गए. इस बीच आधी रात बाद बलवंत के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह उठ खड़ा हुआ. बलवंत ने उसे सांप के काटने के बारे में बताया.

बलवंत को काटने के बाद सांप खड़ी फसल में घुस गया. अपने भाई नंदलाल के साथ बद्री बलवंत को लेकर तत्काल हॉस्पिटल पहुंचा. जहां हालत गंभीर मांनते हुए उसे गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कर लिया गया. जहां तड़के करीब 4:00 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक सातवीं कक्षा का छात्र था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें बूंदी: मां-बेटे को सांप ने काटा, दोनों की मौत

जिद कर गया था खेत पर :पड़ोसी कालू लाल मीणा ने बताया कि खेत पर खरीफ की फसल खड़ी है. जंगली जानवर का आए दिन फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस कारण बद्री हमेशा की भांति शाम को खेत पर निगरानी के लिए निकला. तभी उसका पुत्र बलवंत भी खेत पर जाने की जिद्द करने लगा. उसकी इच्छा को देखते हुए बद्री अपने बेटे बलवंत को खेत पर ले गया. उसी दिन वह सांप के काटने का शिकार हो गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details