कपासन (चित्तौड़गढ़).क्षेत्र की राशमी पुलिस ने अफीम तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 किलो 630 ग्राम अफीम सहित 13 लाख 14 हजार की राशि भी जब्त की है. साथ ही इस मामले में तस्कर पिता को गिरफ्तार कर पुत्र को नामजद किया है.
राशमी थानाधिकारी रमेश कविया ने एक टीम गठित कर सोमवार गत रात को क्षेत्र के गौराजी चैराहा रूद में नाकाबंदी की. इसी दौरान गांव खारखंदा की तरफ से एक व्यक्ति हाथ में थेला लेकर पैदल आता हुआ दिखाई दिया. जिसको रोककर पुलिस ने नाम पता पुछा, तो अपना नाम वाजिबद्दीन होना बताया. वहीं हाथ में थैले के बारे में पुछा तो मुलिजम ने कोई जवाब नहीं दिया. जिस पर थैले को कब्जे देखा तो स्टील के डिब्बे में अफीम पाई गई. जिसका वजन 1 किलो 38 ग्राम था.