चित्तौड़गढ़. जिले में लघु उद्योग भारती की ओर से एक सेमिनार आयोजित की गई. इस कार्यक्रम की शुरुआत लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ज्ञान मेहता के स्वागत भाषण से हुई. लघु उद्योग भारती के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बौद्धिक सम्पदा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आईपीआर अटॉर्नी रोहित जैन ने कॉपीराइट के रजिस्ट्रेशन, इसकी आवश्यकता और उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया.
प्रदीप ओझा डिप्टी डायरेक्टर एमएसएमई जयपुर ने सीएलसीएसएस स्कीम के तहत मिलने वाली छूट और सरकारी अनुदान के बारे में व जेड सर्टिफिकेट की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया. रिको के आरएम एनके वर्मा ने जिले के विभिन्न इंडस्ट्रियल एरिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बैंक अधिकारी श्वेतल वैष्णव ने बैंकों से मिलने वाले अनुदान और ऋण के बारे में विस्तार से बताया.