राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में चलती बस से कूदा विक्षिप्त, मौत - ईटीवी भारत हिंदी न्यूज

चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को चलती बस से कूदने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
चलती बस से कूदने पर एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 25, 2020, 3:41 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर के सदर थाना अंतर्गत नवीन कोर्ट के बाहर शुक्रवार को चलती बस से कूदे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है. बता दें कि मृतक को परिजनों की ओर से उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में यह घटना घटित हुई. मृतक की पहचान शेख इब्राहिम के रूप में हुई है.

चलती बस से कूदने पर एक व्यक्ति की मौत

जानकारी के अनुसार बस से कूदने के बाद मृतक के सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद परिजनों ने बस को रुकवाया और मौके पर पहुंचे, साथ ही घटनास्थल पर राहगीरों की भी भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं मौकेै पर कई अधिवक्ता भी पहुंचे.

जिसके बाद लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस को बुलाया गया, इसके बाद घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां पर जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक शेख इब्राहिम मूल रूप से कोलकाता का निवासी था, जो पिछले कुछ वर्षों से अपने परिवार सहित जावद मध्यप्रदेश में निवास कर रहा था, साथ ही मृतक तकरीबन 8-10 सालों से मानसिक रूप से कमजोर चल रहा था.

पढ़ें:उदयपुर में लगातार पांचवें दिन 100 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,910 पर

चित्तौड़गढ़ में मार्बल फैक्ट्री में करंट से श्रमिक की मौत...

शहर के चंदेरिया थाना अंतर्गत स्थित औद्योगिक मार्बल रीको एरिया में गुरुवार को एक मार्बल फैक्ट्री में हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों और साथी श्रमिकों ने मुआवजे की मांग की है. इस बीच करीब 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता पर शव का पोस्टमार्टम हुआ. वहीं पुलिस ने मर्ग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details