चित्तौड़गढ़. दो दिन पहले कोटा से पति के साथ चित्तौड़गढ़ शिफ्ट हुई विवाहिता ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. सूचना पर पीहर पक्ष के लोग पहुंचे. उनकी उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर शव पति को सौंप दिया गया. मामले की जांच एसडीएम द्वारा की जा रही है. हॉस्पिटल चौकी प्रभारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष कुमारी ने बताया कि हॉस्पिटल के नजदीक गायत्री मंदिर में कमल जायसवाल काम करता है.
उसका कोटा गायत्री मंदिर से चित्तौड़गढ़ मंदिर ट्रांसफर किया गया था और दो दिन पहले ही वह अपनी पत्नी 26 वर्षीय ज्योति के साथ चित्तौड़गढ़ शिफ्ट हुआ था. यह मंदिर शहर में उदयपुर मार्ग पर सैती में स्थित है. मंदिर द्वारा उसे स्टाफ रूम में रखा गया. उसकी एक 5 साल की बच्ची भी है. बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते ज्योति ने कुछ ऐसा किया कि उसकी हालत नाजकु बन गई.