चित्तौड़गढ़.जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक पर जानलेवा हमला हुआ है. हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके साथ लिव इन में रहने वाली महिला और उसके बेटा है. मां और बेटे ने मिलकर उस शख्स पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करके जान लेने की कोशिश की. जख्मी युवक लहूलुहान हालत में पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा. इसी दौरान उसने अपनी हालत का एक वीडियो भी बना लिया. जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
उसके पूरे शरीर पर करीब 20 बार वार किए गए थे. उसके गले में 11 टांके लगे हैं. पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है. इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति के साथ रहने वाली महिला और उसके बेटे की तलाशी में जगह जगह दबिश दे रही है. ये मामला चितौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा कस्बे का है. हेड कांस्टेबल तेज सिंह ने बताया कि यह घटना 5 जुलाई की रात की है. पीड़ित व्यक्ति की पहचान राकेश के रूप में हुई है. राकेश के पिता का नाम मदन चंदेल है. उस दिन युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था, ऐसे में शुक्रवार 7 जुलाई को उसके बयान रिकॉर्ड किए गए. प्रारंभिक जांच के बाद उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही यशोदा शर्मा और उसके बेटे सनी शर्मा के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर लिया गया.