राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Live in Relationship : लिव इन में रह रही महिला ने बेटे के साथ मिलकर अपने पार्टनर पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज - murder bid in live in relationship chittaurgarh

चित्तोड़गढ़ में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक पर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है. हमलावर कोई और नहीं बल्कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली णहिला और उसका बेटा है.

लिव इन में रह रहे पुरुष पर महिला ने किया जानलेवा हमला
लिव इन में रह रहे पुरुष पर महिला ने किया जानलेवा हमला

By

Published : Jul 9, 2023, 2:32 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक पर जानलेवा हमला हुआ है. हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके साथ लिव इन में रहने वाली महिला और उसके बेटा है. मां और बेटे ने मिलकर उस शख्स पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करके जान लेने की कोशिश की. जख्मी युवक लहूलुहान हालत में पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा. इसी दौरान उसने अपनी हालत का एक वीडियो भी बना लिया. जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

उसके पूरे शरीर पर करीब 20 बार वार किए गए थे. उसके गले में 11 टांके लगे हैं. पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है. इसके साथ ही पीड़ित व्यक्ति के साथ रहने वाली महिला और उसके बेटे की तलाशी में जगह जगह दबिश दे रही है. ये मामला चितौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा कस्बे का है. हेड कांस्टेबल तेज सिंह ने बताया कि यह घटना 5 जुलाई की रात की है. पीड़ित व्यक्ति की पहचान राकेश के रूप में हुई है. राकेश के पिता का नाम मदन चंदेल है. उस दिन युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था, ऐसे में शुक्रवार 7 जुलाई को उसके बयान रिकॉर्ड किए गए. प्रारंभिक जांच के बाद उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही यशोदा शर्मा और उसके बेटे सनी शर्मा के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर लिया गया.

पुलिस केस के अनुसार राकेश पिछले 13 साल से कस्बे के जयंत नगर में यशोदा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है. उसकी कपड़े की दुकान है. बुधवार रात को जब राकेश अपनी दुकान से घर पहुंचा तो यशोदा ने अपने दोस्त और बेटे के साथ उसे दबोच लिया. सनी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के बाद में वे स्कूटी से फरार हो गए. उसने बताया कि यशोदा के व्यर्थ के खर्चों से आए दिन घर में झगड़ा होता था. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सनी शर्मा को ₹6,00,000 का कर्जा लेकर सिंगापुर पढ़ने भेजा था. बीते 4 महीने पहले ही सनी होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके वापस लौटा. तब से वह उसके साथ दुकान संभाल रहा है.

पढ़ेंलिव इन रिलेशनशिप में रहता था ये प्रेमी जोड़ा, घर के बगल में मिला प्रेमिका का शव

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details