राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: बेगू में मकान के ऊपरी तल पर लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख - caught fire in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ के बेगू कस्बे में अचानक एक घर में आग लग गई. आग से लाखों की समान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

caught fire in Chittorgarh,  Fire in Begu of Chittorgarh
बेगू कस्बे में एक घर में आग लग गई

By

Published : Apr 20, 2021, 11:01 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के बेगू कस्बे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक मकान के ऊपरी तल में आग लग गई. आग ऊपरी तल में लगने के दमकल को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब तक आग बुझाई गई तब तक लाखों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है. आग की सूचना पर मकान के आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आसपास के मकानों को भी आग अपनी जद में ले सकती थी.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: दुकानें बंद होने से पहले बाजार में किस प्रकार उमड़ी भीड़, व्यापारी और प्रशासन आमने-सामने

जानकारी के अनुसार, कस्बे के वार्ड में प्रहलाद खटीक के मकान में यह आग लगी थी. उसके फर्स्ट फ्लोर के एक कमरे से अचानक धुआं उठते देखकर परिवार के लोग घबरा गए और तत्काल मकान से निकल गए. वहीं यह देख कर आसपास के गली मोहल्लों के लोग भी वहां पहुंच गए. लेकिन आग ऊपरी तल में होने के कारण वे लोग किसी भी प्रकार की मदद के प्रति बेबस नजर आए.

सूचना पर तत्काल नगरपालिका की दमकल पहुंची और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गई. दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोगों में यह डर था कि आग आगे बढ़ने पर उनके मकान भी चपेट में आ सकते हैं. प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details