चित्तौड़गढ़. कई स्थानों पर मंदिर निर्माण वर्षों में होते हैं और काफी समय भी लग जाता गए. कई बार परिस्थितियां ऐसी होती है कि कुछ ही दिनों में ही मंदिर भव्य रूप ले लेता है. ऐसा ही चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के गांधीनगर में देखने को मिला है. जहां एक वानर की मौत होने पर क्षेत्रवासियों ने उसे पार्क की जमीन में दफनाया था. उस दिन गुरु पूर्णिमा थी, बाद में युवाओं की इच्छा थी कि यहां हनुमान मंदिर बनें. जन सहयोग के साथ ही प्रशासनिक सहयोग से यहां भव्य मंदिर निर्माण हो गया.
यहां स्थापित प्रतिमा लोगों की आस्था के केंद्र बन गई है. वहीं हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. मंगलवार को हनुमान जयंती है और इस उपलक्ष्य में सोमवार को प्रतिमा का अभिषेक किया गया. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर के गांधीनगर सेक्टर 2 में स्थित पार्क में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर स्थापित है. इस मंदिर का निर्माण और प्रतिमा स्थापना वर्ष 2017 में होकर पाटोत्सव किया था.
बताया जाता है कि 26 अप्रैल 2015 से पहले इस पार्क में मंदिर के स्थान पर कुछ नहीं था. क्षेत्रवासी भ्रमण करते थे और बच्चे खेलते थे. गांधीनगर सेक्टर 2 में पार्क काफी बड़ा है. चित्तौड़ दुर्ग से कई बार वानर इस पार्क तक आ जाते थे. 26 अप्रैल 2015 को पार्क में कुत्तों ने एक वानर पर हमला कर जख्मी कर दिया था. क्षेत्रवासियों ने वानर को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वानर की जान बचाई नहीं जा सकी. बाद में इसके अंतिम संस्कार को लेकर नगर परिषद को भी सूचना दी, लेकिन समय पर कोई नहीं आया. यहां मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने आपस में चर्चा की और उस दिन गुरु पूर्णिमा का दिन था.
पढ़ें-मंत्री सालेह मोहम्मद के पिता गाजी फकीर का निधन, CM ने जताया दुख
क्षेत्रवासियों ने राय कर के वानर को यहीं दफनाने का निर्णय किया. यहां पार्क में ही एक कोने में गहरा गड्ढा खोद कर वानर को दफना दिया और ऊपर पत्थरों का चबूतरा बना दिया. इस क्षेत्र के युवा कपिल चतुर्वेदी, मनीष जोशी, लखन प्रजापत, अनिल सोपरा, अनुराग द्विवेदी, तेजपाल लौहार, रवि चतुर्वेदी, दिनेश खटीक कई बार पार्क में ही एकत्रित होते थे. इनके मन में इच्छा जागृत हुई कि यहां हनुमानजी का मंदिर बनाया जाए. ऐसे में इन युवाओं की इच्छा शक्ति के चलते मात्र 2 साल की अवधि में ही यहां भव्य मंदिर का निर्माण हो गया.