राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कपासन में युवती का अपहरण कर गैंग रेप - गैंग रेप

चित्तौड़गढ़ के कपासन में एक युवती ने गैंग रेप का मामला दर्ज करवाया है. मामले में पहले युवती का अपहरण किया गया, उसके बाद उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया.

raped in Kapasan  raped in Chittorgarh  Chittorgarh news  crime news  rape news  चित्तौड़गढ़ न्यूज  कपासन न्यूज  गैंग रेप  gang rape
कपासन में युवती का अपहरण कर गैंग रेप

By

Published : Apr 27, 2021, 10:13 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).कपासन में एक युवती का अपहरण कर गैंग रेप का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने युवती के साथ अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप करने का मामला दर्ज किया है.

पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक को दिए गए परिवाद में बताया, दो लोग बीते चार पांच महीने से गांव में आते थे. भाई का व्यवसाय बंदकर उसको मार डालने की बात कह कर डराया करते थे. पीड़िता ने 16 नवंबर 2020 को दोपहर में अपनी बहन के साथ खेत जा रही थी. इस दौरान एक कार आकर रुकी. उसमें से दोनों आरोपी उतरे और मुंह बंदकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए. आरोपियों के पास बंदूक भी थी, जिससे पीड़िता को डराया गया. पीड़िता का अपहरण कर उदयपुर ले गए, जहां आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें:प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी पत्नी, पति ने उतारा मौत के घाट

उदयपुर में 15-20 दिन तक दुष्कर्म करते रहे. उसके बाद पुलिस की डर से आरोपी एक दिन के लिए किसी होटल में ले गए. उसी समय एक व्यक्ति अपनी कार लाया और बाड़मेर लेकर गए. वहां से दोबारा सोमी लाए, जहां से पुलिस वालों ने उसके माता-पिता को जेल में डालने की बात कहकर डराया धमकाया. वहां से मुरोली और फिर कपासन लाए, जिससे पीड़िता काफी डर गई.

यह भी पढ़ें:दुष्कर्म से आहत नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी

पीड़िता ने एसपी से मेडिकल करवाकर अपहरण और दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने प्रकरण दर्जकर लिया है. मामले की जांच डिएसपी दलपत सिंह भाटी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details