राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्यापारी से मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूटे, कार से आए थे बदमाश

चित्तौड़गढ़ जिले में आज मंगलवार अलसुबह एक व्यापारी के साथ लुटपाट की खबर सामने आई है. व्यापारी अपने घर ने 2.5 लाख रुपए नकद लेकर एटीएम में जमा करने जा रहा था. तभी यह वारदात हुई है फिलहाल पीड़ित व्यापारी अस्पताल में भर्ती है.

businessman beaten and looted in Chittaurgarh
चित्तौड़गढ़ व्यापारी से मारपीट कर ढाई लाख रुपए लूटे

By

Published : Aug 8, 2023, 12:34 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार में आज मंगलवार अलसुबह दुकान पर जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने लूट लिया. बीच रास्ते कार से आए बदमाशों ने मारपीट कर व्यापारी को अधमरा कर दिया. उसके बाद उससे ढाई लाख रुपए की नकदी छीन ले गए. येन केन प्रकारेण व्यापारी नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचा जहां से उसे भीलवाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया. फिलहाल गंगरार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. लूटपाट करने वाले बदमाशों में एक नकाबपोश था.

फिलहाल, पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय व्यापारी का नाम पवन है. उसके पिता का नाम लादुराम पोरवाल है. आज सुबह 6:00 बजे बाइक लेकर अपने घर से स्टेशन स्थित दुकान के लिए निकला था. रास्ते में सारणेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन के बाद दुकान रवाना हुआ. रास्ते में एक कार ने उसका रास्ता रोक लिया. इससे पहले वह कुछ समझ पाता, उसमें से 4 बदमाश निकले, जिनमें से एक का चेहरा ढका था. नकाबपोश बदमाश के पास कथित तौर पर पिस्तौल थी.

कार से निकलते ही चारों ही बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. अन्य बदमाश लाठी और सरिए से लैस थे. बदमाशों ने मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया और सड़क किनारे छोड़कर नगदी से भरा बैग छीनकर अपने साथ ले गए. बता दें कि पवन कुमार की दुकान परिसर में ही एटीएम भी है. जिसमें राशि डालने के लिए वे घर से ढाई लाख रुपए की नकद लेकर गए थे. वारदात के बाद पवन कुमार किसी तरह से नजदीक के अस्पताल पहुंचा और वहां से उसने वारदात की सूचना अपने परिजनों को दी. सूचना के तत्काल बाद ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने के कारण भीलवाड़ा अस्पताल ले गए. पवन कुमार के अनुसार बदमाशों के पास कार थी और उस पर ब्लैक शीशे चढ़े हुए थे. बदमाशों में एक नकाबपोश था.

पढ़ेंचार बदमाशों ने रेस्टोरेंट के कुक के साथ की मारपीट, कुक की हुई मौत

इसकी सूचना मिलते ही गंगरार थाना प्रभारी रूप सिंह जाटव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारी के बयान दर्ज किए. सीआई जाटव के अनुसार मौके का सत्यापन किया जा रहा है. घटनास्थल के आसपास के निजी सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर बदमाशों का पता लगाया जाएगा. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ब्लैक शीशे चढ़े यह कार आए दिन क्षेत्र में घूमती रहती है. लेकिन काला शीशा चढ़ा होने के कारण उसमें कौन है और कौन नहीं पता नहीं चल पाता. पुलिस अगर सख्ती से ऐसे वाहनों की जांच करें तो इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है, लेकिन पुलिस घटना के बाद ही हरकत में आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details