चित्तौड़गढ़.अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए अभियान में चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिला स्पेशल टीम ने निम्बाहेड़ा की कोतवाली थाना क्षेत्र में 13 पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस पकड़े हैं. पहली बार चित्तौड़गढ़ में एक साथ इतने हथियार पकड़े गए हैं. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा किया है.
11 कारतूस सहित 8 लोग गिरफ्तार चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाने पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने पत्रकार वार्ता में बताया, अवैध हथियारों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में एवं डिप्टी जगराम मीणा निंबाहेड़ा और थानाधिकारी कोतवाली निंबाहेड़ा सुरेश चंद्र ने जवानों के नेतृत्व में कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें:अलवर: भिवाड़ी में 10 अवैध हथियार सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद, UP और भरतपुर से लाते थे हथियार
टीम ने 13 अवैध पिस्टल के साथ से आरोपितों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मामले में रवि सरगरा नामक युवक से तीन अवैध पिस्टल दो कारतूस, नितिन शर्मा से एक अवैध पिस्टल और एक कारतूस, जीवराज गुर्जर से तीन अवैध पिस्टल दो कारतूस, कमल कीर से दो पिस्तौल और दो कारतूस, प्रकाश जाट से एक पिस्तौल, जीवन कुमावत से एक पिस्तौल एक कारतूस, भरत कुमावत के कब्जे से एक पिस्तौल और एक कारतूस, रामेश्वर लाल डांगी से एक पिस्तौल और दो कारतूस सहित कुल 13 पिस्टल व 11 कारतूस जब्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें:बेखौफ रिश्वतखोर! तहसील में ही रिश्वत लेते हुए रेवेन्यू इंस्पेक्टर और कर्मचारी चढ़े ACB के हत्थे
वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. जिला स्पेशल टीम प्रभारी सुरेश मीणा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल भी मौजूद रहे.