राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ः 275 टन अवैध बजरी से भरे 8 डंपर और ट्रेलर जब्त

चितौड़गढ़ में शनिवार को जिला पुलिस ने अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में 8 डंपर और ट्रेलर को जब्त कर लिया है. पुलिस की जांच में करीब 275 टन बजरी भरी हुई पाई गई.

etv bharat hindi news, Chittorgarh News
चितौड़गढ़ में बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई...

By

Published : Aug 22, 2020, 8:03 PM IST

चितौड़गढ़. जिला पुलिस ने अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में 8 डंपर और ट्रेलर को जब्त कर लिया है. मामले की सूचना मिलने के बाद खनिज विभाग की टीम ने नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया.

पकड़े गए बजरी के डंपर

जिसमें भीलवाड़ा की तरफ से बजरी से भरे हुए 7 डंपर और 1 ट्रेलर आ रहे थे. जिन्हें कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया गया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने वाहनों को सदर थाने भेजवाया. जहां जांच करने पर करीब 275 टन बजरी भरी हुई पाई गई.

पढ़ेंःअलवर के सरिस्का में अवैध खनन को लेकर एनजीटी ने DM-SP को दिया नोटिस

पूछताछ में चालकों ने बताया की यह बजरी बनास नदी भीलवाड़ा से भरकर एमपी की तरफ लेकर जा रहे थे. चालक के पास बजरी परिवहन करने के लिए कोई वैध रसीद नहीं थी. जिसपर पुलिस ने चालकों को डिटेन कर लिया है.

चितौड़गढ़ में कोरोना के आंकड़े 750 के पार

चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार नए केस सामने आ रहे हैं. शहर और निम्बाहेड़ा में लगातार मामले सामने आने के बाद कोरोना के कुल आंकड़े 750 के पार हो गए है. ऐसे में जिला प्रशासन की और से लगाए गए 2 दिवसीय लॉकडाउन के पहले दिन लापरवाही देखने को मिली. लोग सड़कों पर घूमते दिखे तो पुलिस प्रशासन भी सख्त नजर आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details