चितौड़गढ़. जिला पुलिस ने अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में 8 डंपर और ट्रेलर को जब्त कर लिया है. मामले की सूचना मिलने के बाद खनिज विभाग की टीम ने नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया.
जिसमें भीलवाड़ा की तरफ से बजरी से भरे हुए 7 डंपर और 1 ट्रेलर आ रहे थे. जिन्हें कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया गया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने वाहनों को सदर थाने भेजवाया. जहां जांच करने पर करीब 275 टन बजरी भरी हुई पाई गई.