चित्तौड़गढ़.देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में SIT की टीम ने गुरुवार को 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश (Deva Gurjar Murder accused to be presented in Court on Friday) करेगी. इस बीच पुलिस ने एक और आरोपी को डिटेन कर एसआईटी को सौंपा है.
एसआईटी टीम के सीनियर पुलिस ऑफिसर एडिशनल एसपी पारस जैन गुरुवार दोपहर को अपनी टीम के साथ भारी सुरक्षा के बीच 4 आरोपियों को लेकर रावतभाटा पहुंचे. बुधवार रात को गिरफ्तार आरोपियों से रावतभाटा रवाना होने से पहले कोटा एसपी केसर सिंह शेखावत ने भी पूछताछ की. एसआईटी अनुसंधान अधिकारी पारस जैन ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर, सोनू उर्फ परीक्षित गुर्जर, हुकम चंद, बालमुकंद धोबी, राहुल भील, सुखराम जाट, बलराम उर्फ बबलू जाट और बाबूलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. रावतभाटा पुलिस उप अधीक्षक झाबरमल यादव ने देर शाम बताया कि पुलिस ने एक और आरोपी को डिटेन कर एसआईटी को सौंप दिया है. अब कुल आरोपियों की संख्या 10 हो गई है. जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले ही बलराम जाट को कांग्रेस के जल सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया गया था.
पढ़ें:देवा गुर्जर हत्याकांड: एसओजी की एसआईटी करेगी मामले की जांच, एक आरोपी गिरफ्तार
आईजी उदयपुर रेंज पहुंचे रावतभाटा: आईजी उदयपुर रेंज हिंगलाज दान गुरुवार दोपहर को रावतभाटा पहुंचे. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों और एसआईटी के मुखिया पारस जैन के साथ बैठक की और हत्याकांड के बाद उत्पन्न हालातों पर मंथन किया. दोपहर बाद थाने में शहर के सीएलजी सदस्यों को भी बुलाया गया. जिनसे आईजी ने बात कर भरोसा दिलाया कि कानून अपना काम कर रहा है. किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं. अवैध वसूली और गुंडागर्दी पर लगाम कसी जाएगी.