चित्तौड़गढ़.लॉकडाउन के कारण प्रदेश के लाखों लोग दूसरे राज्यों में फसे हुए हैं. जिनको प्रदेश सरकार के आदेशों पर चल रही श्रमिक स्पेशल बसों से वापस लाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को भीआंध्र प्रदेश के गुंटूर में फंसे चित्तौड़गढ़ के 58 श्रमिकों सहित प्रदेश के 75 श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल बसों से वापस लाया गया है. वहीं, वापस आए सभी लोगों को फिलहाल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
चितौड़गढ़ कलेक्टर चेतन देवड़ा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, राजस्थान सरकार ने विभिन्न राज्यों में अटके श्रमिकों और प्रवासियों के लिए अत्यंत संवेदनशील दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए हैं. इसी के चलते पाली रोडवेज डिपो की दो बसों के जरिए इन 75 श्रमिकों को वहां से लाया गया है. इन श्रमिकों में से चित्तौड़गढ़ के 58 श्रमिकों को गांधीनगर स्थित सामुदायिक भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया है. यहां इन श्रमिकों के सैंपल लिए जाएंगे. वहीं, पाली, उदयपुर और अन्य जिलों के श्रमिकों को उनके गृह जिलों में भिजवाया गया है.