चित्तौड़गढ़. शहर की सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वैगनआर से 70 किलो का डोडा चूरा जब्त किया. जिसकी किमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में महिला सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे डोडा चूरा के सम्बंध में पूछताछ जारी है.
पढ़ेंःइश्क की खुमारी में संतान का जानी दुश्मन बन गया पिता, चाइल्ड लाइन में शिकायत दर्ज
पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह मय जाप्ते ने भीलवाड़ा सिक्सलेन पर धनेत पुलिया ओर नाकाबंदी की. इस दौरान नीमच-कोटा की और से भीलवाड़ा की ओर जाते हुए एक वेगनआर कार आई. इसे पुलिस जाप्ते ने रुकवाया. इसमें एक व्यक्ति और एक औरत बैठे नजर आए.
चालक अचानक कार से नीचे उतर कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने चालक को घेरकर पकड़ लिया. चालक सीट के पास वाली सीट पर बैठी महिला भी पुलिस को देख कर घबराने लगी. पुलिस ने कार चालक पंजाब के फिरोजपुर निवासी हरपिन्द्रसिंह और पंजाब के मुक्तसर जिले में रहने वाली जसपाल कौर को पकड़ा. कार में पीछे की सीट पर और डिग्गी में कुछ कट्टो में कोई सामान भरा दिखा. जिसके बारे में पूछने पर दोनों कुछ बता नहीं पाए.
पढ़ेंःअलवर जैसी हैवानियत चित्तौड़गढ़ में भी, पत्थर से सिर कुचल श्वान की हत्या
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो इसमें कुल 5 प्लास्टिक के कट्टो में 70 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ है. कार में दो नम्बर प्लेटें भी मिला. इस मामले में अग्रिम अनुसन्धान कोतवाली थनाधिकारी तुलसीराम को सौंपा गया है.