चित्तौड़गढ़.जिले में बेगूं उपखंड के नजदीक मध्यप्रदेश की सीमा में निवास करने वाले एक ही परिवार के लोगों द्वारा चाय में विषाक्त का सेवन कर लेने का मामला सामने आया है. इस कारण परिवार के 7 लोगोंकी तबीयत बिगड़ गई. इन्हें पहले उपचार के लिए बेगूं के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से 2 गंभीर मरीजों को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें:सचिन पायलट ने गिर्राज सिंह मलिंगा को भेजा कानूनी नोटिस, सात दिन में मांगा जवाब
मामले में बताया जा रहा है कि चित्तौड़गढ़ जिले के नजदीक मध्यप्रदेश के मानपुरा गांव के एक ही परिवार के लोगों ने गलती से चाय में विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है. संभावना जताई गई है कि चाय बनाते समय उसमें कोई विषाक्त पदार्थ गिर जाने से सभी लोगों की तबीयत बिगड़ी है. विषाक्त चाय पीने से बाद नानी बाई (पत्नी-पन्नालाल), रूप लाल (पुत्र-पन्नालाल), सीमा (पत्नी-अर्जुन), प्रहलाद (पुत्र-रूपलाल), कल्ला देवी (पत्नी-रूपलाल) और अर्जुन (पुत्र-रूपलाल) अचेत हो गए.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या
इसके बाद आस-पड़ोस के लोग इन्हें पहले उपचार के लिए बेगूं चिकित्सालय लेकर आए. ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण नानीबाई और रूपलाल को चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है. शाम को इन्हें चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं, बेगूं में भर्ती लोगों की तबीयत अब सामान्य बताई जा रही है.