राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में जुआ खेलते 7 जुआरी गिरफ्तार, 50 हजार रुपये भी बरामद

चित्तौड़गढ़ की कपासन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को पास से 50,150 हजार रुपये भी जब्त किए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

police caught gamblers, gambling in Kapasan
जुआ खेलते हुए 7 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2020, 10:54 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).जिले के कपासन क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 50 हजार 150 रुपये जब्त किए हैं. मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

पुलिस के अनुसार शनिमहाराज आली गांव में जुआ खेलने की सूचना मुखबिर के जरिए मिली. इस पर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने एक टीम का गठित कर शनिमहाराज आली गांव के लिए भेजा. गांव में प्रताप गेस्ट हाउस के पास एक पेड़ की छांव में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे. पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने 7 जुआरियों को पकड़ लिया.

जुआ खेलते हुए 7 जुआरी गिरफ्तार

पढ़ें-झुंझुनू: अवैध मादक पदार्थ बेचते एक तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो गांजा बरामद

पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों से पूछताछ की तो उनके नाम पता चले. गांव सादुलखेड़ा निवासी राजू खान, कुर्बान खान, युसुफ खान, मुरलिया निवासी रमेश गोस्वामी, शनिमहाराज निवासी राजेन्द्र पुत्र मांगू सिंह राजपूत, स्थानीय मोमीन मोहल्ला निवासी अख्तर अंसारी, रेल्वे स्टेशन निवासी छोटे खां जुआं खेलते हुए पकड़े गए हैं. पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास 50 हजार 150 रुपये मिले.

पढ़ें-अलवर: सैनिकों के नाम पर OLX के जरिए ठगी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों ने बताया कि सभी जुआरियों ने इस राशि को दांव पर लगा रखा था. पुलिस सातों लोगों को लेकर कपासन थाने पहुंची, जहां 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है. टीम में एएसआई सोहन सिंह, हेड कांस्टेबल तेजमल, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार गुर्जर, सोनाराम, लक्षमण लाल, सुरेश चन्द्र और चालक मुकेश को शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details