चित्तौड़गढ़. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बेगूं के बोरबावड़ी में डोडा चूरा का गोदाम स्थापित था. यहां 26 जनवरी 2015 को लूट की घटना हुई थी. इस दौरान बदमाशों की और से की गई मारपीट में गोदाम के एक कर्मचारी की भी मौत हो गई थी. इस पर बेगूं पुलिस ने लूट व हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान सीआई बेगूं रतनसिह द्वारा किया जा रहा है.
चित्तौड़गढ़ : 6 साल पहले डोडा चूरा गोदाम में लूट का आरोपी गिरफ्तार - Accused of robbery incident arrested in Begun
जिले के बेगूं थाना इलाके के बोरबावड़ी में स्थित डोडा चूरा गोदाम में हुई लूट के मामले में करीब छह वर्ष बाद बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. यह बदमाश लम्बे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने इस पर 500 रुपए का ईनाम भी घोषित किया था.
प्रकरण में तीन अभियुक्त वांछित अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरारी पर थे. प्रकरण में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आरोपितों पर ईनाम भी रखा. इस मामले में पुलिस टीम ने अरनियां निजामुद्दीन में पहुंच कर वांछित सिकन्दर अजमेरी के निवास स्थान सकुनत का पता लगाकर डिटेन कर थाना बेगूं पर लाकर पेश किया. आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया. अन्य मुल्जिमानों की भी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.