राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: आजोलिया का खेड़ा गांव में एक दिन में कोरोना से 6 लोगों की मौत के बाद पसरा सन्नाटा

गंगरार उपखंड के आजोलिया का खेड़ा गांव में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी वहां पर पहुंचे थे. वहीं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से पूरे गांव सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ है जिंक की तरफ से ही 4000 मास्क और 100 कोविड-19 किट का वितरण भी किया गया.

chittorgarh news,  rajasthan news
आजोलिया का खेड़ा गांव में एक दिन में कोरोना से 6 लोगों की मौत के बाद पसरा सन्नाटा

By

Published : Apr 29, 2021, 1:48 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना का संक्रमण अब शहर के साथ गांवों में भी तेजी से फैल रहा है. इसके चलते अब प्रशासन गांवों में फैल रहे कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में हिंदुस्तान जिंक की तरफ से गंगरार उपखंड के आजोलिया का खेड़ा गांव में कोरोना संक्रमण से हुई 6 लोगों की मौत के बाद बुधवार को पूरे गांव को सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ ही कोविड-19 किट और मास्क का भी वितरण किया गया.

पढ़ें: Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16613 नए केस, 120 की मौत, एक्टिव केस 163372

गंगरार उपखंड के आजोलिया का खेड़ा गांव में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी वहां पर पहुंचे थे. वहीं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से पूरे गांव सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ है जिंक की तरफ से ही 4000 मास्क और 100 कोविड-19 किट का वितरण भी किया गया. इसके बारे में जानकारी देते हुए आजोलिया का खेड़ा निवासी सुभाष शर्मा ने बताया कि इस गांव में पहली बार कोरोना से एक साथ 6 लोगों की मौत के बाद अंतिम संस्कार किया गया है.

आजोलिया का खेड़ा गांव में कोरोना बना काल

इसके बारे में सूचना जिला प्रशासन को भी दी गई थी. प्रशासनिक अधिकारी ने उनका कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया. वहीं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से पूरे ग्रामवासियों ने मदद के लिए गुहार लगाई थी. इस पर हिंदुस्तान जिंक की तरफ से पूरे गांव को बुधवार को सैनेटाइज करवाया गया है. इसके साथ ही अन्य मदद भी हिंदुस्तान जिंक की तरफ से की गई है.

एडीएम ने किया आजोलिया का खेड़ा का दौरा

आजोलियों का खेड़ा गांव में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी, उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा, विकास अधिकारी भरत व्यास एवं थानाधिकारी गंगरार ने गांव का दौरा किया. मेडिकल टीम ने डोर-टू-डोर सर्वे कर 50 सैंपल कलेक्ट किये. ग्रामवासियों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मास्क वितरण किये और सावधानी बरतने को कहा. एडीएम ने बताया कि गांव में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को कोविड केयर सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है. मेडिकल टीम ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में प्रभावी मॉनिटरिंग कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details